Uttarakhand News: साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप के पदक विजेता उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को सीएम धामी ने किया सम्मानित….

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज उत्तराखण्ड निवास नई दिल्ली में “नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप” में उत्तराखण्ड के पदक विजेता खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया। उत्तराखण्ड के 3 होनहार युवाओं ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है।
2 से 6 जुलाई तक कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित नवीं साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 स्वर्ण, 24 रजत और 12 कांस्य पदकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस जीत में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। 12 से 15 जून तक देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर, उत्तराखण्ड के तीन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया था।
जिसमें चंपावत की अनामिका बिष्ट ने कैडेट वर्ग में रजत पदक जीता। डोईवाला, देहरादून की मैत्री बलूनी ने अंडर-21 कुमीते में कांस्य पदक हासिल किया और देहरादून के क्रियांश कौशिक ने अंडर-12 कुमीते में कांस्य पदक जीतकर सबका दिल जीत लिया।