उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सीएम धामी ने खटीमा में 33 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया, नानकमत्ता-ब्राह्मदेव मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणा…..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को खटीमा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार की 9 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इनमें जिला विकास प्राधिकरण द्वारा 11 करोड़ 27 लाख 50 हजार की धनराशि से नवनिर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन भी शामिल है.

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नानकमत्ता में बालाजी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ब्राह्मदेव मंदिर लोहिया पुल खटीमा में सौंदर्यीकरण और पुनःनिर्माण कार्य किया जाएगा. देवभूमि धर्मशाला में कक्ष, हॉल और सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा. सोनूखरी – किशनपुर – बरकीडांडी – कैथुला – टुकड़ी मार्ग का हॉटमिक्स सड़क का कार्य किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन, नगर पालिका के वार्ड नंबर 7 और 8 में 48.45 लाख की धनराशि से निर्मित पेयजल नलकूप, ओवर हेड टैंक, पाइप लाइन कार्यों, विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता के अंतर्गत 490.21 लाख की धनराशि से राजस्व निरीक्षक और उपनिरीक्षक के आवासीय भवनों व 359.91 लाख की लागत से उपनिरीक्षकों के कार्यालय भवनों, खटीमा में ग्राम मझोला में झील से लेकर पॉलिगंज की ओर 225.62 लाख लागत से नाला निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया. खटीमा क्षेत्र में 499.65 लाख की लागत से 300 नग हैंडपम्प स्थापना कार्य, 29.65 लाख की लागत से खटीमा के नवनिर्मित बस अड्डे में महाराणा प्रताप द्वार निर्माण, 24.50 लाख की लागत से खटीमा में हाईटेक शौचालय निर्माण एवं 95 लाख की लागत से थारू इंटर कॉलेज खटीमा का पुनःनिर्माण कार्य का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री ने किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति और घुघुतिया पर्व के पावन अवसर पर 11 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित हाईटेक बस स्टैंड का शुभारंभ हो रहा है, जो पूरे क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है. नवनिर्मित बस स्टैंड क्षेत्र की परिवहन व्यवस्था को और अधिक सुगम और सुव्यवस्थित बनाएगा, साथ ही स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित कर क्षेत्र के विकास को भी गति प्रदान करेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार, खटीमा के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने क्षेत्र मे चल रहे विकास कार्यो का विस्तार से जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण पुनः प्रारंभ कर पूरे तराई क्षेत्र की पेयजल और सिंचाई की समस्या का समाधान करने की दिशा में कार्य किया है. वहीं, क्षेत्र के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एम्स के सेटेलाइट सेंटर की स्थापना करने के साथ-साथ खुरपिया में इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के माध्यम से इस पूरे क्षेत्र के विकास को गति देने का प्रयास भी किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button