Uttarakhand News: सीएम धामी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में किया निरीक्षण, पुजारियों से बातचीत के बाद किया जलाभिषेक, प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना…..

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया. अतिवृष्टि के कारण मंदिर के अंदर जलभराव के साथ ही मलबा आ गया था, मलबा हटाने का कार्य अब पूर्ण हो चुका है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के पुजारियों और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
बता दें कि इसके पहले सीएम ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में हुई अतिवृष्टि की समीक्षा करने के बाद मसूरी रोड़ और किमाड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया. राहत कार्यों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्य सड़कों की शीघ्र मरम्मत करते हुए यातायात सामान्य बनाया जाए और आवश्यकतानुसार लोगों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित की जाएं.