उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सीएम धामी ने पद्म भूषण चयन पर भगत सिंह कोश्यारी से की मुलाकात, पद्म पुरस्कार के लिए दी बधाई, कहा- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से उनके डिफेंस कॉलोनी, देहरादून स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भगत सिंह कोश्यारी को देश के प्रतिष्ठित पद्म भूषण सम्मान के लिए चयनित किए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान कोश्यारी के सार्वजनिक जीवन में किए गए दीर्घकालिक, समर्पित और राष्ट्रसेवा से परिपूर्ण योगदान का उचित सम्मान है. सीएम ने कहा कि भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखण्ड आंदोलन से लेकर राज्य के गठन, प्रशासनिक नेतृत्व और संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन तक हर भूमिका में प्रदेश और देश को सुदृढ़ दिशा देने का कार्य किया है.

धामी ने कहा कि उनका जीवन जनसेवा, सादगी और राष्ट्रनिष्ठा का प्रेरणास्रोत रहा है. पद्म भूषण सम्मान से न केवल उत्तराखण्ड, बल्कि संपूर्ण देश गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने ईश्वर से कोश्यारी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना की. बता दें कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या भारत सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की थी.

Related Articles

Back to top button