उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: CM धामी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, UKSSSC पेपर लीक पर बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा…

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर देहरादून के दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. मैं पंडित दीनदयाल को नमन करता हूं. उन्होंने अंत्योदय का विचार और सिद्धांत हमारे सामने रखा.

पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उस विचार को मूर्त रूप दिया जा रहा है. उत्तराखंड में भी हमारा शिक्षा विभाग और पूरी टीम इसे आगे बढ़ा रही है, इसके तहत असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को पंडित दीनदयाल शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है… मैं आज सम्मानित होने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं.

सीएम धामी ने आगे कहा कि पिछले चार सालों में हमने 25,000 नियुक्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की हैं. जो एक मामला सामने आया है, उसमें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और गहन जांच चल रही है. केंद्र या परीक्षा से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जिसने अपनी जिम्मेदारी का ठीक तरह से निर्वहन नहीं किया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक SIT का गठन किया गया है. नकल जिहादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button