उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सीएम धामी ने स्व. हरबंस कपूर की 80वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कहा—विकास और सादगी के प्रतीक थे कपूर….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को गढ़ीकैंट देहरादून में स्व. हरबंस कपूर की 80वीं जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने स्व. कपूर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कपूर हम सभी के लिए प्रेरणादायक थे और उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देती रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कपूर ने अपने जीवन में सदैव समाज और जनता के हितों को सर्वोपरि रखा. उनका पूरा जीवन जनता और अपने लोगों के लिए समर्पित रहा है. विकास के क्षेत्र में उनके योगदान हमेशा याद रहेगा. उन्होंने कपूर के साथ बिताए पलों को साझा करते हुए कहा कि वह सादगी और संवेदनशीलता के प्रतीक थे. उन्होंने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया और राज्य के विकास से जुड़े हर विषय पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़े. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कपूर को नमन करते हुए कहा कि वह एक आदर्श जननेता थे, जिन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण जनसेवा को समर्पित किया.

Related Articles

Back to top button