मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

Uttarakhand News: सीएम धामी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- नैनीताल व बेतालघाट घटनाओं की जांच अब CBI करेगी….

On: August 20, 2025 1:55 PM
Follow Us:
---Advertisement---

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल और बेतालघाट में हाल ही में हुए घटनाक्रमों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच कुमाऊं मंडल के आयुक्त की ओर से की जाएगी और आयुक्त को यह रिपोर्ट 15 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतालघाट में हुई फायरिंग सहित अन्य घटनाओं को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली का स्थानांतरण जनपद से बाहर अन्यत्र करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थानाध्यक्ष तल्लीताल को भी जनपद नैनीताल से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि नैनीताल और भवाली में हुई घटनाओं और इस दौरान दर्ज समस्त प्राथमिकी की विस्तृत जांच अब सीबीसीआईडी द्वारा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बता दें कि नैनीताल जिले के बेतालघाट ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख चुनाव से ठीक पहले गोलीबारी हुई थी. जिसमें एक ग्रामीण के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें