उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- कुंभ 2027 को लेकर सीएम धामी का संकल्प: हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कनखल-हरिद्वार में दक्षेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ ही सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के भी दर्शन किए. उन्होंने दक्षेश्वर महादेव मंदिर में दुग्धाभिषेक और पूजा-अर्चना कर प्रदेश की प्रगति और खुशहाली के साथ ही आगामी कुंभ (Kumbh 2027) मेले को सकुशल सम्पन्न करने की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों और साधु-संतो से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2027 में हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रदेश के लिए बहुत बड़ा सुअवसर है. देश और दुनिया में कुंभ मेला और कुंभ नगरी हरिद्वार का महत्वपूर्ण स्थान है. राज्य सरकार कुंभ मेले के दिव्य और भव्य आयोजन के लिए ठोस कार्य कर रही है. कुंभ मेला क्षेत्र को विस्तार देने और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को लेकर प्रभावी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. ताकि देश-दुनिया से आने वोल लोग यहां से बेहतर अनुभव लेकर लौट सकें.

मुख्यमंत्री ने साधु-संतों से प्रदेश सरकार को मिल रहे आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी कुंभ मेले को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सांधु-संतों और स्थानीय लोगों से निरंतर समर्थन और सहयोग बनाए रखने का आग्रह किया. श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि दिव्य और भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button