उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सीएम धामी के विजन से देवभूमि में हवाई सेवाओं का विस्तार, राज्य सरकार और एएआई के बीच एमओयू पर बनी सहमति…

देहरादून। प्रदेश सरकार सीमांत जनपदों में हवाई सेवाओं को विस्तार करने पर जोर दे रही है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही सामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जा सकता है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) और गौचर (चमोली) में स्थित हवाई पट्टियों का संचालन भारतीय एयरफोर्स के हवाले करने पर सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है।

पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का होगा विस्तार

प्रदेश सरकार पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं के डिमांड को देखते हुए, इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए करने पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू पर सहमति बन गई है। सरकार 450 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार भी करने जा रही है।

इसके साथ ही सरकार गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवा शुरु करने के लिए यहां एक किमी लंबी हवाई पट्टी बनाने की तैयार कर रही है, इस हवाईपट्टी के निर्माण में भी एयरफोर्स द्वारा तकनीकी सहयोग किया जाएगा। सीमांत प्रदेश में हवाई नेटवर्क का विस्तार जरूरी है, इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही सामरिक जरूरतों की भी पूर्ति संभव होगी। इसके लिए एयरफोर्स का भी सहयोग लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button