उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- कर्मचारियों को धामी सरकार का तोहफ़ा : मंहगाई भत्ते में की वृद्धि, जानिए कितना होगा फायदा…..

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कर्मचारियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री ने पांचवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय और उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी, 2025 से मंहगाई भत्ते को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत करने की स्वीकृति प्रदान की है. मुख्यमंत्री धामी सरकार ने कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखते हुए छठवें केन्द्रीय वेतनमान में वेतन आहरित कर रहे सार्वजनिक निकाय एवं उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में वृद्धि की है. 1 जनवरी, 2025 से यह दर 246 प्रतिशत से बढ़ाकर 252 प्रतिशत की जाएगी.

मुख्यमंत्री धामी ने निर्माणाधीन जिला कारागार, पिथौरागढ़ में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 417.72 लाख और उपकारागार, रुड़की में नवीन अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 251.49 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने के लिए अनुमोदन प्रदान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में रालम के अन्तर्गत स्थान किलातम में चैकडाम का निर्माण किए जाने के लिए 95.49 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, 57.294 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

मुख्यमंत्री ने जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के लिए हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, ऐडी मेला स्थल, कालूखाण और फुटलिंग कालूखाण के सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए 81.50 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत, ₹48.90 लाख की धनराशि स्वीकृत की है.

Related Articles

Back to top button