उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ने पर किसानों में उत्साह, सीएम धामी बोले– किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध….

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को खटीमा दौरे पर रहे. इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने गन्ना समर्थन मूल्य में उल्लेखनीय बढ़ोतरी करने पर मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद भी ज्ञापित किया. कार्यक्रम में धामी ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है और किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.

कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने मुख्यमंत्री को गन्ना और पर्वतीय क्षेत्रों की पारंपरिक कृषि उपज—गडेरी, माल्टा, अदरक और शहद से भरी विशेष टोकरी भेंट की. नेगी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गन्ने के समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि से प्रदेश के लगभग तीन लाख गन्ना किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने इस फैसले को किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया.

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड सरकार ने हाल ही में गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. अब अगेती प्रजाति वाले गन्ने का समर्थन मूल्य 375 से बढ़कर 405 प्रति क्विंटल हो गया है. सामान्य प्रजाति वाले गन्ने का समर्थन मूल्य 365 से बढ़ाकर 395 प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इस निर्णय के बाद उत्तराखण्ड अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी ज्यादा गन्ना समर्थन मूल्य देने वाला राज्य बन गया है.

Related Articles

Back to top button