उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी…पीएम मोदी ने लाल किले से भारत को दिया खास संदेश, जानिए मुख्यमंत्री धामी ने क्यों बताया ऐतिहासिक…..

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐतिहासिक संबोधन सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का दृढ़ संकल्प है. उन्होंने अपने भाषण से प्रत्येक भारतीय को गर्व एवं विश्वास से भर दिया.

सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए न सिर्फ भारतीय सेना के अदम्य साहस, गौरव और पराक्रम को नमन किया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि भारत अपनी सुरक्षा और सम्मान के प्रति किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगा.

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि रक्षा क्षेत्र से लेकर सेमीकंडक्टर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में हो रही अभूतपूर्व प्रगति का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश दिया कि आत्मनिर्भरता ही विकसित भारत की सबसे मजबूत नींव है, और यह केवल आर्थिक पहलू तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सम्मान और स्वाभिमान का भी आधार है.

Related Articles

Back to top button