Uttarakhand news- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित: ऑपरेशन सिंदूर बना राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक, मंत्रिपरिषद ने जताया गर्व….

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न कैबिनेट बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।
मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है।
मंत्रिपरिषद ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा।इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।
बैठक में पंचायत चुनाव, कार्यप्रभारित कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ, वित्त, कार्मिक, शिक्षा, राजस्व समेत विभिन्न विभागों से संबंधित बिंदुओं पर निर्णय लिए गए।
कैबिनेट के प्रमुख निर्णय
- ऊर्जा सुधार के लिए विशेषज्ञ संस्था मैकेंजी ने दिया प्रस्तुतीकरण, नीति तय होगी
- बड़े मुर्गीपालन उद्योग के लिए नीति को मंजूरी
- गो सदनों को डीएम दे सकेंगे स्वीकृति
- स्टेट चिल्ड्रन पालिसी को स्वीकृति
- एमएसएमई में सीएम स्वरोजगार योजना 2.0 को स्वीकृति, 50 हजार रोजगार का लक्ष्य
- वर्चुअल रजिस्ट्री पर लगाई मुहर
- बाहर से आने वाले व्यावसायिक एवं मालवाहक वाहनों पर लगेगा ग्रीन सेस
- चारधाम धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के गठन को मंजूरी