उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: उत्तराखंड में लैब ऑन व्हील्स की शुरुआत, सीएम धामी ने मोबाइल साइंस लैब को दिखाई हरी झंडी…

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को लैब ऑन व्हील्स (Lab on Wheels) के माध्यम से 9 मोबाइल साइंस लैब (Mobile Science Lab) की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय परिसर में मोबाइल साइंस लैब के विज्ञान माॅडलों का अवलोकन किया और 9 मोबाइल साइंस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया.

पिछले साल भी मुख्यमंत्री ने राज्य के चार जिलों चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून और पौड़ी के लिए मोबाइल साइंस लैब को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया था. यूकाॅस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 4 जिलों क्रमश: चम्पावत, अल्मोड़ा, देहरादून एवं पौड़ी में लैब ऑन व्हील्स का सफल संचालन रहा जिसके अभूतपूर्व परिणाम को देखते हुए राज्य के शेष जनपदों में आज लैब ऑन व्हील्स का शुभारंभ किया गया.

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) की ओर से राज्य सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के माध्यम से राज्य के ग्रामीण/दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढावा देने का कार्य किया जा रहा है.

परियोजना के अंतर्गत प्रयोगशाला, व्यवाहारिक प्रदर्शनों /माॅडलों, विज्ञान गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रदेश के कक्षा 6 से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित आदि विषय के पाठ्यक्रम को ओर अच्छे से सीखने और समझ पाने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.

प्रोफेसर पंत ने कहा कि यह प्रदेश में परियोजना का दूसरा चरण है. जिसके अंतर्गत शेष 9 जनपद उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर , नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button