उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: सुकन्या समृद्धि योजना के 11 वर्ष पूर्ण होने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी शुभकामनाएं, कहा—बेटियों के सशक्तिकरण का मजबूत आधार बनी योजना…..

लखनऊ। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ‘सुकन्या समृद्धि योजना” के 11 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और उनकी दृढ़ प्रतिबद्धता से प्रारंभ की गई “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” एवं “सुकन्या समृद्धि योजना” के आज 11 वर्ष पूर्ण होना पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। इन योजनाओं ने न केवल बेटियों के प्रति समाज की सोच को सकारात्मक दिशा दी है, बल्कि उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार भी प्रदान किया है।

नारी शक्ति को राष्ट्र निर्माण का केंद्र माना

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आज इसके परिणामस्वरूप देशभर में 4.5 करोड़ से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं, जिनमें ₹ 3.30 लाख करोड़ से अधिक की राशि सुरक्षित रूप से जमा है। बाल लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, बालिकाओं के विद्यालयों में नामांकन में वृद्धि हुई है और समाज में बेटियों को लेकर सम्मान एवं स्वीकार्यता की भावना सशक्त हुई है। यह प्रधानमंत्री की उस दूरदृष्टि का परिणाम है, जिसमें उन्होंने नारी शक्ति को राष्ट्र निर्माण का केंद्र माना। आज मातृशक्ति भी देश को सशक्त, समावेशी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित कर रही हैं।

बता दें कि 22 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शुरू की गई थी। बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने और उनकी शिक्षा व विवाह के लिए बचत को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है। यह योजना 2014 में अधिसूचित की गई थी और 2015 में इसे बैंकों और डाकघरों में लागू किया गया था।

Related Articles

Back to top button