उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए सीएम धामी के कार्यों की सराहना की, कहा- तीन वर्ष उत्तराखंड के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि…

देहरादून: बीते 23 मार्च को भाजपा की धामी सरकार ने तीन साल पूरे किए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को बधाई देते हुए सीएम धामी के कार्यों की सराहना की। 29 मार्च के लिखित बधाई संदेश में धामी सरकार के बुनियादी कार्यों को गिनाते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। बधाई संदेश के बाद सीएम धामी ने पीएम मोदी का आभार जताया।

पीएम मोदी का बधाई सन्देश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने राज्य सरकार की ‘सेवा, सुशासन और विकास’ की यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि ये तीन वर्ष उत्तराखंड के उत्थान में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड अपनी समृद्ध विरासत और परिश्रमी जनता के प्रयासों से विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिस उद्देश्य से 25 वर्ष पूर्व उत्तराखंड का गठन किया गया था, राज्य अब उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड असीम संभावनाओं से भरा हुआ है और यहां की जनता में यह सामर्थ्य है कि वे अपने प्रयासों से राज्य को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि जनशक्ति के बल पर यह दशक उत्तराखंड का होगा और प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आजादी के अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।

प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार को राज्य में उपलब्धियों भरे तीन वर्ष पूरे करने के लिए शुभकामनाएं दीं और प्रदेशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्यमंत्री धामी ने आभार जताया

पीएम की बधाई व मार्गदर्शन का सीएम धामी ने आभार जताते हुए कहा कि सेवा, सुशासन एवं विकास को समर्पित हमारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री @narendramodi द्वारा दी गई शुभकामनाओं हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार !

सीएम धामी ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव के फलस्वरूप हमारा प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। सशक्त व समृद्ध उत्तराखण्ड की परिकल्पना को साकार करते हुए हमने शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन एवं पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। आपके उत्साहवर्धक शब्द हमें जनसेवा हेतु अहर्निश समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।

Related Articles

Back to top button