उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट: 28 जनवरी को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित…..

उत्तराखंड: मौसम विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर में दिनांक 28 जनवरी, 2026 (बुधवार) को सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है.

जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ‘भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जनपद सहित राज्य के जनपदों में दिनांक 28.01.2026 को (ऑरेंज अलर्ट) के दृष्टिगत कहीं कही हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. उक्त परिस्थितियों के कारण विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों, विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका हैं.

तथापि, कक्षा 10 और कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखण्ड बोर्ड या अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए, विद्यालय द्वारा यदि अध्ययन, प्रायोगिक, प्री-बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है, तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधम सिंह नगर से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा.’

उक्त परिस्थितियों में विद्यार्थियो के हित और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए ये आदेश निर्गत किया जाता है कि दिनांक 28.01.2026 (बुधवार) को जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के समस्त विद्यार्थियो तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया जाता है.

Related Articles

Back to top button