Uttarakhand News: GST दरों में कमी से उद्योगों को मिला प्रोत्साहन: लागत घटी, मुनाफा बढ़ा — कस्टम्स कमिश्नर बी. सुमिदा देवी….

उत्तराखंड: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आफ इंडिया (PRSI) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में देश और प्रदेश के विकास और चुनौतियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मंथन चल रहा है. अधिवेशन के दूसरे दिन के तीसरे सत्र में GST के लिए ‘Positive Impact on The Economic Perspective of India‘ विषय पर मंथन हुआ. इस मौके पर बताया गया कि एक राष्ट्र, एक कर लागू होने से देश में आर्थिक सुधार हुआ है और देश के परिदृश्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है.
भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी Customs Commissioner बी.सुमिदा देवी ने One National-One Tax और GST के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि GST घटने से उद्योगों को कर भार में कमी, Input Tax Credit का लाभ, और अनुपालन में आसानी जैसे सकारात्मक प्रभाव मिले हैं, जिससे व्यवसायों की लागत घटी और मुनाफा बढ़ा है. वहीं One National-One Tax प्रणाली ने कई अप्रत्यक्ष करों को हटाकर एक समान बाजार, पारदर्शिता और लॉजिस्टिक्स में सुधार किया, जिससे व्यापार आसान हुआ.
सुमिदा देवी ने कहा कि GST दरें घटने से उद्योगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. GST दरें कम होने से लागत में कमी और मुनाफा वृद्धि हुई है. कम कर दरों से छोटे व्यापारियों को अधिक लाभ हुआ. कुशल लॉजिस्टिक्स के कारण कृषि उत्पादों के परिवहन की लागत घटी, जिससे थोक विक्रेताओं और किसानों को फायदा हुआ.
IIPR के संस्थापक मेजर अतुल देव ने परम्परागत Public Relation से लेकर आधुनिक दौर में PR Tools के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में Public Relation के सामने कई चुनौतियां हैं। उनके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से ब्रांड निर्माण और उसके प्रबंधन की चुनौती है।



