उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे हादसा: ट्रक पलटने से एक कांवड़िए की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख…

उत्तराखंड : टिहरी जनपद में कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में 14 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. घायलों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.’

बता दें कि घटना ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे पर जाजल फकोट के बीच घटी है. जहां 15 कावड़ यात्री एक ट्रक में सवार होकर ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया. ट्रक पलटने से 14 कावड़िए घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button