Uttarakhand News: विधायकों की बातों को गंभीरता से लें: सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन पर दिया जोर…

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय में टिहरी लोकसभा क्षेत्र के विधायकों के साथ विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने और उनके प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों की ओर से उठाई गई जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त विकास कार्यों को शॉर्ट, मिड और लॉन्ग टर्म श्रेणियों में विभाजित कर प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों की प्रगति से संबंधित समस्त जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ ही विधायकों को समय-समय पर उपलब्ध कराई जाए.
अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि बारिश खत्म होते ही सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत के साथ-साथ विद्युत, जलापूर्ति, स्वास्थ्य, सीवरेज आदि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. गढ़वाल कमिश्नर को विधायकों और सभी जिलाधिकारियों के बीच प्रभावी समन्वय स्थापित करते हुए समस्त विकास कार्यों की निरंतर निगरानी और प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.