उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड
Uttarakhand News- क्षेत्रीय विकास और शहीद सम्मान की दिशा में मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय: उत्तराखण्ड आंदोलन के शहीदों की स्मृति में बनेगा संग्रहालय….

उत्तराखण्ड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद पिथौरागढ़ में बरड़ बैंड से पांखू कोकिला देवी मंदिर और पांखू से धरम घर होते हुए कोटमनिया तक सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण करने की स्वीकृति दी है.
सीएम धामी ने इससे पहले मसूरी स्थित शहीद स्थल पर शेड के निर्माण किए जाने की घोषणा को मसूरी शहीद स्मारक समिति द्वारा किए गए अनुरोध पर संशोधित करते हुए मसूरी शहीद स्थल से लगी भूमि पर उत्तराखण्ड आंदोलन में शहीदों के नाम पर संग्रहालय बनाने की स्वीकृति दी थी.
मुख्यमंत्री ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर में ग्राम पंचायत पीतना में बहुउद्देशीय भवन के निर्माण के लिए 95.84 लाख रुपये और गांधी इण्टर कालेज पनुआनौला में 04 कक्षों के निर्माण के लिए 99.95 लाख रुपये की स्वीकृति दी है.