Uttarakhand News: बिहार और उत्तराखंड के बीच रहे हैं ऐतिहासिक व सांस्कृतिक संबंध, नई सरकार के नेतृत्व में प्रदेश नई ऊंचाइयों को छुएगा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी….

उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में गुरुवार को गांधी मैदान, पटना में आयोजित बिहार की नवनिर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार और उत्तराखण्ड के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंध रहे हैं. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नई सरकार के नेतृत्व में बिहार राज्य नई ऊर्जा और संकल्प के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश भर से पहुंचे विभिन्न राज्यों के गणमान्य नेताओं से भी शिष्टाचार भेंट की और उनसे राष्ट्रीय विकास, सुशासन और समन्वित प्रगतिशील नीतियों पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बिहार के जनता जनार्दन के उज्ज्वल भविष्य, राज्य की निरंतर प्रगति और नवगठित सरकार के सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं.



