उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- राज्य में अवस्थापना विकास को बढ़ावा: सीएम धामी ने विभिन्न परियोजनाओं हेतु ₹183.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की, जानिए कहां-कहां बहेगी विकास की बयार…

देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के तहत सडक, रोपवे, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, हवाई अड्डों आदि से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं हेतु ₹183.97 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. मुख्यमंत्री द्वारा मसूरी एवं रानीबाग (काठगोदाम) से नैनीताल मार्ग में रोपवे निर्माण के लिए फिजिबिलटी अध्ययन कराने हेतु प्राविधानित ₹3.30 करोड़, यमुनोत्री बड़कोट-पौंटी मोटर मार्ग के किमी. 2 से बड़कोट हेलीपैड तक के मार्ग का डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण और हेलीपैड की बाउंड्री वॉल का निर्माण किए जाने के लिए ₹1.89 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र मंगलौर रुड़की आवासीय परियोजना में परियोजना स्थल तक पहुंच मार्ग दिल्ली रोड से मंगलौर रजबाहे की पटरी से गोरखनाथ मंदिर होते हुए मार्ग निर्माण कार्य के लिए ₹2.49 करोड़ तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज, रूद्रपुर के निर्माण कार्यों हेतु पुनरीक्षित आंगणन ₹35 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा नगर पंचायत गूलरभोज क्षेत्रान्तर्गत कोपा स्थित श्मशान घाट का निर्माण व नवीनीकरण कार्य हेतु ₹80 लाख, नगर निगम, कोटद्वार के क्षेत्रान्तर्गत ए.बी.सी. सेन्टर के निर्माण कार्य हेतु ₹2.68 करोड़, क्लस्टर विद्यालय योजनान्तर्गत जनपद देहरादून एवं टिहरी में चिन्हित कुल 3 विद्यालयों क्रमशः रा.इ.का. जखण्ड, रा.इ.का. ओखलाखाल तथा रा.इ.का. सोरना डोभरी के निर्माण कार्य हेतु ₹5.46 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

मुख्यमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड के अन्तर्गत शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना के निर्माण कार्य हेतु ₹107.35 करोड़ के साथ ही राज्य के समस्त जनपदों के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसरों में वी.सी. संसाधन के माध्यम से साक्षी की परीक्षा कराये जाने हेतु 21 जनरेटर 7.5 केवीए क्रय करने हेतु कुल धनराशि ₹15.55 करोड़ के साथ ही जनपद ऊधम सिंह नगर के विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत बिगराबाग से चकरपुर तक के भाग को उच्चीकृत कर एक लेन से डेढ़ लेन में परिवर्तन किये जाने हेतु ₹9.45 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है.

Related Articles

Back to top button