Uttarakhand News- उत्तराखंड मंत्रिमंडल बैठक सम्पन्न : जियो थर्मल नीति को मिली मंजूरी, इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है. कैबिनेट बैठक में तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है, जिसके तहत पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के तहत प्रदेश के बी ग्रेड के पुलों को ए ग्रेड में अपग्रेड किए जाने को लेकर करोड़ों रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही प्रदेश की पहली जियोथर्मल पॉलिसी को मंजूरी मिल गई है. यही नहीं, सतर्कता (Vigilance) विभाग को और मजबूत किए जाने को लेकर ढांचे में संशोधन किया गया है.
कैबिनेट बैठक के महत्वपूर्ण प्रस्ताव:
सतर्कता विभाग के संशोधित ढांचे को मिली मंजूरी
20 और पद बढ़ाए जाने पर मिली मंजूरी
जीएसटी विभाग के ढांचे में किया गया संशोधन
प्रदेश में मौजूद पुलों को अपग्रेड करने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट को मिली मंजूरी