उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News- उत्तराखंड को मिली बड़ी सौगात: कृषि योजनाओं के लिए ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक मंजूरी, CM धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जताया आभार…

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान स मुलाकात की। इस दौरान धामी ने राज्य की विभिन्न कृषि एवं उससे संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विस्तार के संबंध में बैठक की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु लगभग 3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की।

CM धामी ने केंद्रीय कृषि मंत्री का जताया आभार

सीएम धामी ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री को खेती और उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और विस्तार हेतु अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु लगभग 3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की। जिसके लिए उनका विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं। यह सहयोग राज्य की कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

सीएम धामी ने बताया कि इस दौरान जंगली जानवरों से कृषि उपज की सुरक्षा, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन, स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी संचालन तथा बीज आपूर्ति प्रणाली को सशक्त बनाने पर सहयोग का आग्रह किया।

इसके अतिरिक्त, सेब उत्पादन के दृष्टिगत उच्च गुणवत्ता की नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग व ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना, कीवी व ड्रैगन फ्रूट मिशन को बढ़ावा, सुपर फूड्स (मशरूम व एग्जॉटिक वेजिटेबल्स) हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना के लिए भी केंद्रीय सहायता का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button