उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand News: देवभूमि का हो रहा विकास, धामी बोले- रूद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण, नजूल भूमि पर बंगाली समाज के परिवारों को दिया मालिकाना हक…

देहरादून: सीएम धामी ने नजूल भूमि पर बड़ी संख्या में बसे हुए बंगाली समाज के परिवारों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया ताकि वो बेफिक्र होकर अपना पक्का मकान बना सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ऐतिहासिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के आयोजन के साथ-साथ जी-20 की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बैठकों के आयोजन तथा 38वें राष्ट्रीय खेलों का अभूतपूर्व आयोजन कर हमने ये साबित किया है कि उत्तराखण्ड अब किसी से कम नहीं है।

सीएम धामी ने सरकार के तीन साल पूरे होने पर रुद्रपुर में दी विकास योजनाओं की सौगात - Pahad Ka Pathar

प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण –

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत और राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का वो ऐतिहासिक कार्य भी किया है, जिसे पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते नहीं किया। आज यदि हम ऊधम सिंह नगर जनपद की बात करें तो, जहां एक ओर रूद्रपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है, वहीं किच्छा में ₹351 करोड़ की लागत से 100 एकड़ भूमि पर एम्स ऋषिकेश के सैटेलाइट सेंटर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही, हल्द्वानी से कई शहरों के लिए हेली सेवाएं शुरु करने के साथ-साथ हम पंतनगर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा भी बना रहे हैं।

170 करोड़ की लागत से गदरपुर बाईपास –

सीएम धामी ने बताया कि 170 करोड़ की लागत से गदरपुर बाईपास और 95 करोड़ की लागत से खटीमा बाईपास का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ ही 1152 करोड़ की लागत से रूद्रपुर बाईपास का निर्माण कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा जहां एक ओर खटीमा और किच्छा में बस अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। वहीं करोड़ों रूपए की लागत से जनपद के रूद्रपुर और चकरपुर में खेल स्टेडियम, बहुउद्देश्यीय हॉल, साइकिलिंग ट्रैक और एथलेटिक्स ट्रैक आदि भी बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज जहां एक ओर सितारगंज में मछली पालकों के लिए एक्वा पार्क बनाया जा रहा है, वहीं खुरपिया में एक स्मार्ट औद्योगिक नगर विकसित करने की प्रक्रिया भी गतिमान है। इस औद्योगिक नगर के स्थापित होने से न केवल ऊधम सिंह नगर बल्कि पूरे उत्तराखण्ड के हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

गोविंद घाट से हेमकुंट साहिब तक रोपवे निर्माण –

सीएम धामी ने आगे कहा कि देवभूमि में गोविंद घाट से हेमकुंट साहिब तक 12.5 किलोमीटर लंबे रोपवे का निर्माण लगभग 27 सौ करोड़ की लागत से कराये जाने को मंजूरी मिल चुकी है। हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोविन्द घाट से हेमकुंट साहिब तक बनने वाले रोपवे को विकास के 9 रत्नों में शामिल किया है। इस रोपवे के निर्माण के बाद हेमकुंट साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि 19 किमी की पैदल चढ़ाई रोपवे से महज 45 मिनट में पूरी हो सकेगी।

इस अवसर पर विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर काशीपुर दीपक बाली, राज्य मंत्री अनिल कपूर डब्बू, प्रशासक जिला पंचायत रेनू गंगवार, अध्यक्ष नगर पालिका खटीमा रामू जोशी, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, डॉ0 प्रेम सिंह राणा, पूर्व मेयर रामपाल सिंह, आयुक्त कुमांऊ मण्डल दीपक रावत, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, सहित पार्षद व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button