उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Uttarakhand Panchayat Elections : 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान जारी, सीएम धामी ने मतदाताओं से की सक्रिय भागीदारी की अपील….

उत्तराखंड : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण (Uttarakhand Panchayat Election Second Phase) की वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. 12 जिलों के 40 विकासखंडों में 8,276 मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग 5 बजे तक चलेगी. सहसपुर, रायपुर, डोईवाला में वोटिंग जारी है.

बता दें कि पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान हुआ है. इधर मतदान को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी की मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. उन्होंने वोटर्स से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है. उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं.

Related Articles

Back to top button