धमतरी

कोटेश्वर धाम में राज्य स्तर पर वैद्य संघठन ने मनाया ऋषि पंचमी महोत्सव…

राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वैद्य कार्यशाला कराने का प्रस्ताव।विकास मरकाम


धमतरी जिला के नगरी विकासखंड के कोटेश्वर धाम में 28 अगस्त को वैद्यराज संगठन के तत्वाधान में ऋषिपंचमी महोत्सव बड़े ही धुमधाम से मनाया गया। वहीं इस आयोजन में प्रदेश छ.ग.औषधि पादक बोर्ड के सीईओ चंन्द्रशेखर सिंह राव का बहुत अच्छा मार्गदर्शन भी रहा..
छ.ग.औषधि पादक बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम इस दौरान अपने उद्धबोधन में सेवा कार्य और परांपरिक ब्यवस्था को पीढी दर पीढी संरक्षित रखने के लिए वैद्य संघ के सदस्यों को शुभकामनाऐं प्रदान की और अगामी दिनों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड के व्दारा वैद्य कार्यशाला करवाने की योजना बताया।साथ ही पादक बोर्ड से हर जिले के वैद्य को जोड़कर प्रशासनिक सहयोग प्रदाय करना भी बताया…
अरुण सार्वा अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी अपनी उद्धबोधन दौरान प्राचीन परंपरा ऋषि-मुनि व्दारा जड़ीबुटी से ही उपचार किया करते थे।और ओ परंपरा आज भी प्रभावशाली है अपनी विरासत और पारंपारिक उपचार प्रणाली पर हमें गर्व होना चाहिए कहा…
छत्तीसगढ वैद्यराज संगठन के अध्यक्ष दशरत नेताम ने बताया के प्रतिवर्ष ऋषिपंचमी संगठन व्दारा मनाया जाता है पर्व मनाने का उद्देश छत्तीसगढ के तमाम वैद्य सदस्यों को एक मंच के माध्यम से जोड़कर रखना है और छत्तीसगढ की परांपरिक आयुर्वेद परंपरा से लोगों की सेवा करना है संगठन की सदस्यों को सरकार की विभागीय योजनाओं का लाभ के साथ शासन की विभागीय मार्गदर्शन भी प्राप्त करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग.औषधि पादक बोर्ड एवं आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा के चेयरमेन विकास मरकाम थे अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सार्वा ने की, विशेष पहुना क्षेत्रीय विधायक अंम्बिका मरकाम सिहावा विधानसभा क्षेत्र,जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहु,अजय ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,महेश गोटा अध्यक्ष जनपद-पंचायत नगरी रहे
कार्यक्रम की शुभारंभ ऋषि परंपरा अनुसार तमाम अतिथियों का स्वागत व्दार से मंच तक आदिवासी परांपरिक मांदरी नृत्य से स्वागत किया गया।इस दौरान भीमा कोटेश्वर बाबा की सभी अतिथियों को पुजारी व्दारा विधिविधान से पुजा अर्चना कराया गया।उसके उपरांत ऋषि परंपरा अनुसार छत्तीसगढ के विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में पहुंचे वैद्यराज की उपस्थिति में जड़ीबुटी के साथ आराध्य देव शक्तियों की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ हुई।परंपरा अनुसार जड़ी बूटी से बनाया गया प्रसाद तमाम अतिथियों को वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य पुष्पा ध्रुव,स्मृति नेताम सरपंच डोंगरडूला,रुपेन्द्र मरकाम सरपंच कल्लेमेटा,राजाराम मंडावी पूर्व उपा.जिला पंचायत धमतरी,मुकेश बघेल अध्यक्ष कोटेश्वर धाम,पुजारी सत्यनारायण बाबा,आशु पडोटी,हिरामन ध्रुव,नरसिंह मरकाम,सुरेन्द्र राज ध्रुव,हनी कश्यप,रवि भट्ट,ननकुदास मानिकपुरी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button