उप डाक घर बाॅंकीमोंगरा में लगाया गया डाक चौपाल,दी गई विभिन्न जानकारी……
Postal Chaupal established in Sub Post Office Bankimongra, various information given...
नयाभारत भारतीय डाक विभाग द्वारा लोगो को जागरूक करने हेतु एवं डाक विभाग की पूरी सेवा का जानकारी मिल सके इसके लिए डाक चौपाल लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कोरबा जिले के बाॅंकीमोंगरा उप डाक घर में डाक चौपाल लगाया गया। जिसमें विभाग द्वारा संचालित अनेक योजनाओं के बार में जानकारी दी गई। जिसके अंतर्गत ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना,बचत बैंक योजना,आर. डी, पी.पी.एफ,महिला सम्मान बचत पत्र,सुकन्या समृद्धि योजना सहित आयोजनों को जानकारी दी गई।
आज के कार्यक्रम उपस्थित प्रेस क्लब बाॅंकीमोंगरा के अध्यक्ष निशांत झा,संरक्षक विनोद साहू,उपाध्यक्ष विमल सिंह,सदस्य मनहरण साहू,
पत्रकार विकास सोनी सहित
जमनीपाली सब पोस्ट ऑफिस से तरुणा साहू, रोहित कुमार साहू सब पोस्ट मास्टर बाॅंकीमोंगरा,राजकुमार मांझी पोस्टल एसिटेट बाॅंकीमोंगरा, पोस्ट मेन गौरव शर्मा,मोंगरा पोस्ट ऑफिस से मोनिका टोप्पो,दिनेश श्रीवास एवं पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता सहित आम नागरिक उपस्थित थे।