अन्य ख़बरें

मोर गांव मोर पानी महाभियान के तहत जल संरक्षण हेतु विभिन्न संरचना का निर्माण किया गया।

Various structures were constructed for water conservation under the More Village More Water Campaign

*((नया भारत लखनपुर सितेश सिरदार))*
छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप सरगुजा कलेक्टर के निर्देश पर जिला सीईओ के मार्गदर्शन में आज जनपद पंचायत लखनपुर के समस्त 74 ग्राम पंचायत में जल संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की संरचना का निर्माण कराया गया,जिसमें प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही द्वारा स्वयं से वर्षा जल संरक्षण हेतु रिचार्ज पिट निर्माण कर अभूतपूर्व सहयोग दिया,आज 25जून दिन बुधवार को विभिन्न संरचना निर्माण का निरीक्षण जनपद सीईओ वेद प्रकाश पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज, एसडीओ आर ई एस प्रवीण खलखो तकनीकी सहायक द्वारा निरीक्षण किया गया,इस अवसर पर सरपंच सचिव रोजगार सहायक सहित मैदानी अमला उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button