छत्तीसगढ़

CG – 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स सावधान : ठगी के लिए शातिरों ने बिछाया नया जाल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया अलर्ट…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा खत्म हो गई है। इस बिच 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में छात्रों को पास कराने के नाम पर ठगी करने वाले दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल छात्रों और अभिभावकों को झांसे में लेकर हजारों रुपये ऐंठ रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने ऐसे फर्जीवाड़े को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।

ऐसे हो रही ठगी

ये अज्ञात कॉल और मैसेज भेजकर छात्रों को परीक्षा में पास कराने का लालच देते हैं। फर्जी दलाल रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जानकारी मांगते हैं और बदले में पैसों की डिमांड करते हैं। पिछले वर्ष भी ऐसे कई मामले सामने आए थे जिसमें छात्रों को बहला-फुसलाकर ठगी का शिकार बनाया गया था।

माशिमं की अपील

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के उप सचिव जुगल किशोर अग्रवाल ने छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति की बातों में न आएं और ऐसे फर्जीवाड़े से बचें। यदि किसी को इस तरह के कॉल या संदेश मिलते हैं, तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।

सख्त कार्रवाई होगी

माशिमं ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने के लिए पैसों की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या शिक्षा विभाग को दें।

Related Articles

Back to top button