जिला समाचार

विद्यासागर ने बढ़ाया बाॅंकीमोंगरा का मान अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान किया सम्मानित,देखे पूरी जानकारी……

नयाभारत कोरबा 75वे गणतंत्र दिवस को आज कोरबा मुख्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु की उपस्थिति में जिला प्रशासन द्वारा बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में कार्यरत विद्यासागर को अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए आवास एवं शहरी केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु ने स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्या ने नगर पालिका परिषद बाॅंकीमोंगरा के विभाजित वार्डों में परीसीमन के कार्य में समर्पित होकर बेहतरीन कार्य किया है साथ ही सफाई व्यवस्था में सुपरविजन कार्य,इसके अलावा मिशन क्लीन सिटी S.L.R.M सेंटर अन्तर्गत में भी सुपरविजन कार्य में समर्पित होकर कार्य किया है।
इस करना केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहु के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह सहित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया। यहाॅं ये बताना लाजमी होगा कोरोना काल के समय भी विद्या ने अतुलनीय कार्य किया था।

Related Articles

Back to top button