मस्तूरी क्षेत्र में ग्रामीणों कों नहीं मिल रहा न्याय एसडीएम दे रहें अवैध कार्य करने वालों कों संरक्षण सरकारी जमीन का बंदर बाँट अवैध रेत घाट अवैध बोर खनन जैसे हो रहें कार्य पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में क्या चल रहा है किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा हैं ग्रामीणों को जहां से न्याय मिलना चाहिए वहां सिर्फ निराशा ही हाथ आ रही है किसी गांव में कुछ समस्या खड़ा हो जाए तो गांव के बुजुर्ग बोलते हैं जाओ मस्तूरी तहसील में एसडीएम से शिकायत करो आपको न्याय मिलेगा आपके साथ जो भी अन्याय हो रहा है उस पर वह जांच करा दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे लोगों को इन प्रशासनिक अधिकारियों पर इतना विश्वास होता है कि वह आंख बंद करके कहते हैं कि यह उनकों न्याय दिलाएंगे पब्लिक की समस्याओं को सुलझाना इनका दाइत्व भी है किंतु अगर कोई अधिकारी अपने कर्तव्यों से मुंह मोड़ ले तो क्षेत्र का क्या होगा और लोग क्या सोचेंगे ग्रामीण अपनी समस्या लेकर किसके पास जाएंगे जो जिम्मेदार है वह तो अवैध कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं अपनी संरक्षण में अवैध कार्य करने वालों को प्रोत्साहित कर रहे हैं फिर क्षेत्र में इनको रोकने वाला कौन है ऐसे में ग्रामीणों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं ग्रामीणों को लगता है कि ऐसे अधिकारी जो अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण दे रहे हैं वह किसी नेता का खास होगा जिसकी वजह से इतना गलत कार्य करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती लोग यह भी सोचते हैं कि जो नेता संरक्षण दे रहा है ऐसे अधिकारियों को वह सत्ताधारी पार्टी का ही होगा छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है विष्णु देव साय की सरकार है सुशासन की सरकार है पर फिर भी मस्तूरी क्षेत्र में अवैध बोर खनन अवैध रेत घाट दर्जनों एकड़ सरकारी जमीनों का बंदरबाँट हो रहा हैं तो क्या ये सुशासन कि सरकार की संरक्षण में ही हो रहा है? क्योंकि जिस तरह से मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा काम कर रहे हैं उससे एक बात तो साफ है और लोगों के मन में यह विचार आना लाजमी है कि कहीं इसमें राज्य सरकार के किसी बड़े नेता का हाथ तो नहीं है क्योंकि मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा के पास अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ शिकायत प्रूफ के साथ हुई है फिर भी वह उस पर एक्शन लेने से बच रहे हैं जिससे ग्रामीणों के बीच भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव सरकार सुशासन की सरकार के प्रति विश्वास कम हो रहा है साथ-साथ लोगों के मन में सरकार के प्रति विश्वास कम हो रहा है जो भविष्य में होने वाले चुनाव में एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकता है आपको बताते चले कि मस्तूरी विधानसभा में पिछले बार बीजेपी को विधानसभा चुनाव में करारी हार मिली थी और ऐसा ही चलता रहा तो सत्ता में रहने के बाद भी उनके अधिकारी गैर कानूनी कार्य करने वालों को सपोर्ट करते रहे तो निश्चित रूप से उनको खामीयाजा भुगतना पड़ सकता है दरअसल क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों को लेकर विनोद बघेल नामक युवक ने बिलासपुर कलेक्टर से शिकायत किया हुआ है देखना होगा उस पर कब तक उचित कार्रवाई होती है मालूम हो की गाड़ी नं. KA 51 MA 9799 कों अवैध बोर खनन करते हुए विनोद बघेल ने रंगे हाथों पकड़ा था जिसकी लोकेशन गाड़ी नंबर और जहां यह खनन हो रहा था वहां की पूरी डिटेल एसडीएम मस्तूरी प्रवेश पैकरा को विनोद बघेल के द्वारा दिया गया बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।