CG- DSP की शादी पर बवाल : कानून का रखवाला हुआ बहिष्कार का शिकार, दूसरे समाज की युवती से शादी करने पर ग्रामीणों ने पूरे परिवार का किया सामाजिक बहिष्कार, FIR दर्ज…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक पुलिस अधिकारी के परिवार को सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ रहा है। दूसरे समाज की लड़की से शादी करने पर डीएसपी के परिवार का समाज के पदाधिकारियों ने सामाजिक बहिष्कार करते हुए बायकाट कर दिया है। कानून के रखवाले को जब खुद सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ा तो उन्होंने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच में लिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
DSP के परिवार का सामाजिक बहिष्कार
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा संभाग में डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह पोस्टेड है। कुछ समय पहले उन्होंने दूसरे समाज की युवती के साथ शादी की। इस फैसले से ग्रामीणों में भारी नाराजगी थी। अब उन्होंने डीएसपी के परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया। गांव में परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप है।
कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सामाजिक बहिष्कार का दंश झेल रहे परिवार पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मामले में कोटा थाना में शिकायत की गई, जिसके बाद वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।