गंगोटी-बांसापारा – डुमरिया मार्ग में अस्थायी मार्ग से ग्रामीणों को मिला राहत …
संदीप दुबे✍️✍️✍️

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
गोबरी नाला पुल ध्वस्त होने के बाद अब अस्थायी मार्ग से राहत
गंगोटी-बांसापारा—डुमरिया मुख्य संपर्क मार्ग पर दस दिनों से आवागमन बहाल…
भैयाथान – गंगोटी बांसापारा से डुमरिया को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित गोबरी नाला पुल के टूटने से महीनों तक बाधित रहा आवागमन अब अस्थायी डायवर्सन बनने के बाद सुचारू हो गया है। करीब दस दिनों से ग्रामीण बिना लंबा चक्कर लगाए सीधे इसी मार्ग से आवाजाही कर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बारिश में लगातार पानी के तेज बहाव से पुल का अधिकांश हिस्सा ध्वस्त हो गया था, जिससे दर्जनभर से अधिक गांवों का संपर्क कट गया था। मरीजों, स्कूली बच्चों तथा किसानों को 20 किलोमीटर तक की अतिरिक्त दूरी तय कर आवागमन करना पड़ रहा था। स्थिति यह थी कि गर्भवती महिलाओं और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल हो गया था।
भटगांव विधायक एवं महिला बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पहल व सेतु विभाग की देखरेख से गोबरी नाला के बगल से 10 ह्यूम पाइप लगाकर रेत भरे बोरे के सपोर्ट व ऊपर मुरूम मिट्टी भरकर अस्थायी मार्ग तैयार किया गया है। फिलहाल बाइक, कार व छोटे वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रूप से हो रही है। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, परंतु वर्षा में जलस्तर बढ़ने पर यह मार्ग फिर संकट में आ सकता है।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से शीघ्र स्थायी पुल निर्माण की मांग दोहराई है। उनका कहना है कि यह मार्ग क्षेत्र की जीवनरेखा है, ऐसे में पुल निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी स्थानीय विकास, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर डालेगी। स्थानीय लोग उम्मीद जता रहे हैं कि शासन-प्रशासन इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्राथमिकता देकर जल्द से जल्द मजबूती से स्थायी पुल निर्माण की दिशा में कदम उठाएगी।
स्थानीय ग्रामीण सौरभ साहू, राजेश साहू, नीतीश साहू,ललित राजवाड़े, टीमल सिंह,उजाला ठाकुर,रामबहल सिंह,राजेश्वर साहू,भैयालाल देवगन, ओमप्रकाश यादव,राजेंद्र यादव, रमेश यादव ने त्वरित पहल हेतु मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आभार जताया है और अतिशीघ्र पुलिया स्वीकृत कराने की मांग की है।



