मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG – गांव में काला साया : घरों के सामने मिले कठपुतली, नींबू और पीला चावल, दहशत में ग्रामीण…..

On: July 25, 2025 7:40 PM
Follow Us:
---Advertisement---

बालोद। सावन के पवित्र महीने में जब लोग भोलेनाथ की पूजा में लीन हैं, तब बालोद जिले के अंगारी गांव से एक रहस्यमयी और डराने वाली घटना सामने आई है। जब सुबह-सुबह लोगों की नींद खुली और घरों के सामने उन्होंने एक कठपुतली, नींबू बंधन, पीला चावल सहित अन्य वस्तुएं देखी। इससे गांव में तनाव और डर का माहौल है। लोग घरों से ही नहीं निकले। यह बात पूरे गांव में फैली तब लोग एक जगह इकट्ठे हुए। ग्रामीणों ने थाने में मामले की शिकायत की है। पूरा मामला बालोद जिले के अंगारी गांव का है।

दरअसल सावन का महीना है और कहा जाता है कि इस महीने में राक्षसी ताकतें अपने चरम पर होती है। कुछ इसी बात को लेकर इस गांव के लोग सहमे हुए हैं। ग्रामीण एक जगह इकट्ठे हुए और इसका तोड़ निकालने के बारे में सोच रहे हैं। बात अब थाने तक भी पहुंच चुकी है। लोग थाने में पूरे मामले की जानकारी देने पहुंचे हैं। सावन के महीने में लोग इस बात को लेकर काफी भयभीत हैं कि आखिर ऐसा कृत्य किसने किया है और क्यों किया है।

गांव के पटेल हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि यह जो भी है उससे हम लड़ नहीं सकते इसलिए हम थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराने जा रहे हैं। जहां से सब पानी भरते हैं उस जगह पर भी काले जादू का सामान रखा गया है। यह किसके द्वारा किया गया है कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन ग्रामीण इस करतूत से सहमे हुए हैं। ईश्वर से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

गांव के वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर पटेल ने बताया कि घरों के आगे कटा नींबू और पुतली मिले हैं, जिसके बाद से लोगों के भय का ठिकाना ना रहा। मुख्य द्वार छोड़कर कोई पीछे के रास्ता तो कोई पर्दा कूदकर घर से बाहर निकले हैं। अब गांव भर के लोग एक जगह इकट्‌ठा हुए हैं तब हमने राहत की सांस ली है। हम किसी तरह इस समस्या से निपटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह तो एक अदृश्य शक्ति है। किसने यह कृत्य किया हम यह भी नहीं जानते। इसके लिए सबसे पहले हम थाने में शिकायत दर्ज करा रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें

राजिम कुंभ की तैयारियां तेज: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने नवा रायपुर स्थित आवासीय कार्यालय में की विस्तृत समीक्षा बैठक….

CG Accident- छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: क्रिकेट खेलकर लौट रहे युवकों की स्कॉर्पियो तालाब में गिरी, 3 की मौत, कांच तोड़कर निकाले गए चार युवक….

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर सिस्टम का किया निरीक्षण….

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही के घर पहुँचकर जाना ज़मीनी अनुभव….

रायपुर साहित्य उत्सव 2026: साहित्य प्रेमियों के लिए खुशखबरी, उत्सव स्थल तक निःशुल्क बस सेवा शुरू….

CG- राजधानी के डीईओ कार्यालय में लगी भीषण आग: रातोंरात स्कूली व शिक्षकों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों सहित कई फाइलें जलकर खाक… कारण बना रहस्य….