CG – दंतेवाड़ा दुर्घटना में घायल ग्रामीणों को समुचित इलाज नहीं, डबल इंजन सरकार की पोल खुली – समीर खान

दंतेवाड़ा दुर्घटना में घायल ग्रामीणों को समुचित इलाज नहीं, डबल इंजन सरकार की पोल खुली – समीर खान
जगदलपुर। हाल ही में दंतेवाड़ा में आयोजित सरकारी पेंडूम कार्यक्रम के दौरान एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें कई आदिवासी ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई।
घायल ग्रामीणों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज, जगदलपुर रेफर किया गया, लेकिन वहां भी इलाज में लापरवाही बरती गई। पीड़ितों ने गुहार लगाई कि उन्हें वहीं इलाज मिले, परंतु उन्हें डिमरापाल अस्पताल भेज दिया गया, जहां स्थिति और बदतर हो गई।
आम आदमी पार्टी के बस्तर संभाग प्रभारी समीर खान ने कहा, “यह भाजपा की दोहरी राजनीति और डबल इंजन सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। जगदलपुर के डिमरा पाल अस्पताल में भी डॉक्टरों की लापरवाही और प्रशासन की चुप्पी ने आदिवासी समुदाय को फिर उपेक्षित किया है।”
आम आदमी पार्टी यह मांग करती है :-
1. सभी घायल मरीजों को तुरंत उचित इलाज और देखभाल दी जाए।
2. लापरवाह चिकित्सा कर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो।
3. सरकार आदिवासी ग्रामीणों के साथ संवेदनशील व्यवहार करे और उनकी आवाज सुने।
आम आदमी पार्टी पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनके न्याय की लड़ाई जारी रखेगी।