CG – पचपेड़ी क्षेत्र के दर्जनों गाँवो के जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों नें किया चक्काजाम जर्ज़र रोड की समस्या से जूझ रहें ग्रामीण पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले पचपेड़ी में थाना के सामने दर्जनों गांव की ग्रामीणों ने मिलकर मस्तूरी लवन मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है सभी ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या में सुधार किया जाए दरअसल पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में जर्जर सड़क की समस्या चरम पर है चाहे बात पचपेड़ी से जलसो होते हुए भरारी विद्याडीह टांगर की हो चिल्हाटी से लोहर्सी होते हुए भुतहा से सोनसरी पहुंचने वाली रोड की स्थिति हो चाहे बात सोनसरी से सोन बसंतपुर होते हुए अमलडीहा पहुंचने वाली रोड की बात हो सभी जगह सड़क की हालात ख़राब दयनीय हो चुकी है जिसको लेकर ग्रामीणों नें कई बार सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों क़ो अवगत कराया पर मामला सुलझा नहीं जिसके बाद ग्रामीणों नें आज मुख्य मार्ग क़ो हीं जाम कर दिया है जिसके कारण बड़ी गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई है मस्तूरी और पचपेड़ी की पुलिस मौक़े पर मोर्चा संभाली हुई है ताकि की किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सकें हालांकि देखना होगा जो ग्रामीण अपनी मांगो क़ो लेकर धरना दें रहें है वो कब तक शांत होते है। और कब यातायात शुचारु रूप से बहाल होता है।