छत्तीसगढ़
ग्राम कटिंदा में भारी बारिश के कारण मकान का दीवार गिरा बाल बाल बचा ग्रामीण।
Due to heavy rain in village Katinda, the wall of the house collapsed and a villager narrowly escaped.
((नया भारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
सरगुजा जिले सहित लखनपुर विकासखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं 7 व 8 सितंबर की दरमियानि रात बारिश के कारण ग्राम कटिंदा में ग्रामीण के मकान का दीवार भरभरा कर गिर गया,8 सितंबर दिन सोमवार को मिली जानकारी अनुसार मंत्री सारथी पिता लखन सारथी ग्राम कटिंदा निवासी का परिवार रात में खाना पीना खाकर घर में सोया हुआ था , इसी बीच भारी बारिश के कारण मकान के एक साइड का दिवार गिर गया। वही घर के अंदर सो रहा ग्रामीण परिवार बाल बाल बच गया। इस घर में परिवार के तीन लोग निवासरत रहते हैं। मकान का दीवार गिर जाने से उनके सामने रहने की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसको लेकर के ग्रामीण के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।