अन्य ख़बरें

मस्तूरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बोर खनन को लेकर विनोद बघेल ने बिलासपुर कलेक्टर से मिलकर किया लिखित शिकायत मिला उचित कार्यवाही का आश्वासन पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//मस्तूरी क्षेत्र में अवैध बोर खनन कों लेकर विनोद बघेल द्वारा बिलासपुर कलेक्टर से मिलकर की गई लिखित शिकायत उन्होंने लिखित शिकायत में कहा हैँ कि हमारे विकास खण्ड मस्तूरी के अन्तर्गत आने वाले गाँवो में अवैध बोर खनन एस.डी.एम,के संरक्षण में किया जा रहा है। यह कि हमारे विकासखण्ड में पानी की भारी समस्या है। जिसके बावजूद अनुविभागीय अधिकारी अपने ढंग से मिलीभगत कर बैन होनें के बाद भी बोर खनन का कार्य कराया जा रहा है। यह कि लोकेशन दिशा निर्देश देने के बावजूद भी कई गांव में अवैध रूप से बोर खनन कराया जा रहा है। एस.डी.एम.को सूचना देने के बावजूद भी बोर खनन करने वालो के उपर कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैँ यह कि गांव एवं विकासखण्ड में दलाल लोग एस.डी.एम.के संरक्षण में अवैध बोर खनन करवा रहे है यह कि दलाल के द्वारा अवैध बोर खनन होने के दौरान अगर कोई शिकायत करता है तो उसे जान से मारने की धमकी दिया जाता है यह कि गाड़ी नं. के ए. 51 एम. ए. 9799 द्वारा दिनांक 25.04.2025 को मुड़पार खोरसी में रात तकरीबन 9.24 बजे अवैध बोर खनन हो रहा था,जिसकी पूरी जानकारी लोकेशन के साथ एस.डी.एम,मस्तूरी को दिया गया फिर भी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं किया गया अतः कलेक्टर महोदय से निवेदन हैँ की इस पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button