छत्तीसगढ़

CG – सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले एवं अभद्र टिप्पणी करने वाले विनोद चतुर्वेदी ने अपनी गलती पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर के स्मृति चिन्ह में हांथ जोड़कर मांगी माफी…

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले एवं अभद्र टिप्पणी करने वाले विनोद चतुर्वेदी ने अपनी गलती पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर के स्मृति चिन्ह में हांथ जोड़कर मांगी माफी

जगदलपुर। जगदलपुर शहर में अटल आवास में रहने वाले विनोद चतुर्वेदी ने फ़ेसबुक आई डी में नगीना सांसद एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर जी के बारे में अभद्र एवं आपत्तिजनक पोस्ट किया था जिसे आज थाना प्रभारी कोतवाली में गिरफ्तार किया था जिसे संविधान का पाठ पढ़ाया गया उसके पश्चात्‌ उन्होंने उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए सभी समाज प्रमुखों को हांथ जोड़कर अपनी मजबूरी बताते हुए माफी भी मांगी।

भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष सोयल नाग ने उनकी माफी स्वीकार करते हुए कहाँ विनोद चतुर्वेदी 57 वर्ष का है और आज उसके घर में बीवी बच्चे सभी उसे छोड़ चुके है और वो अब दुबारा ऐसा गलती नहीं करेगा करके सभी समाज के लोगों के सामने माफी माँगकर अपनी गलती स्वीकार किया है और आज के बाद दुबारा ऐसा घटिया हरकत नहीं करूंगा करके अपने माता-पिता एवं बच्चों कि कसम खाई है इस लिए हमने एक बार उसे माफ़ किया है आगामी में ऐसा कुछ हरकत करेगा तो उसे कानूनी कार्यवाही करने में कोई माफी नहीं मिलेगा।

सर्व अनुसूचित जाति समाज वर्ग के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे ने कहाँ विनोद चतुर्वेदी जो नगीना सांसद एडवोकेट चंद्र शेखर आजाद एक मात्र स्वतंत्र दलित समुदाय से सांसद है उनके छवि को धूमिल करना एवं संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर जी के नाम को अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करना शर्मसार करने जैसा कृत्य किया है जिसको हम कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाने वाले थे मगर विनोद चतुर्वेदी ने अपनी गलती स्वीकार किया साथ ही लाल बाग मैदान बाबा भीम राव अंबेडकर जी के स्मृति चिन्ह में बाबा साहब जी के चरणों में को हांथ जोड़कर माफी माँगकर अपने गलती को स्वीकार कर मीडिया के सामने माफी मांगा है और जनता से कहाँ मैंने जो किया गलत था आप ऐसा ना करे बाबा भीम राव अंबेडकर सबके बाप है वे एक धर्म समुदाय के नहीं है मुझसे जो गलती हुए कोई दूसरा ना करे।

वहीं भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी ने बताया भीम आर्मी बस्तर में समानता चाहता है सभी धर्मों का सम्मान करते है भारतीय संविधान सबके लिए है हम उसका सम्मान करते है अगर कोई हमारी आस्था को ठेस पहुचायेगा हम उसे संविधानिक ऐसे ही न्याय करेगे।

सर्व अनुसूचित जाति समाज के प्रवक्ता सुभाष मेश्राम ने कहाँ जुल्मी जब जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारों से चप्पा-चप्पा गूंज उठेगा जय भीम के नारों से।

बस्तर के बहुजन समाज अब शहर-शहर गांव गांव जाग उठा है अब हम सभी संविधान मौलिक अधिकार को जान रहे हैं हम भारतीय संविधान एवं प्राकृति के रक्षक है बाबा भीम राव अंबेडकर हमारे भगवान है और उस भगवान के बारे में कोई भी अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट करेगा बस्तर के एससी,एससटी,अन्य पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वर्ग शांत नहीं रहेगा बस्तर कि जनता शांति प्रिय है यहां धर्म और जाति को लेकर दबंगई ना फैलाए हम सभी भाई चारा एकता चाहते है यही हमारी आग्रह है सभी से।

वहीं परिसंघ के जिलाध्यक्ष सतीश वानखड़े ने स्पष्ट कहाँ हिन्दू मुस्लिम शिख ईसाई दलित आदिवासी हम सब भाई भाई है एक दूसरे को भटकाने का प्रयास ना करे बस्तर में अशांति फैलाने वाले को संविधानिक तौर पे सबक सिखाया जाएगा जो आज विनोद चतुर्वेदी को सिखाया है एक बार माफ किया है दुबारा नहीं करेंगे सभी धर्मों का सम्मान करे हम सब एक है।

भीम आर्मी के संभागीय उपाध्यक्ष जॉन नाग ने बताया हम बस्तर के मूलनिवासी है और यह भारतीय संविधान एवं महा पुरषों के छवि के साथ छेड़छाड़ करना बंद करे कोई भी संगठन हो या पार्टी भारत देश संविधान से चलता है और सभी संविधान के दायरे में चले हम महा पुरषों का सम्मान करते है है। महा पुरषों ने अपनी अपनी बलिदान देकर भारत देश को आजादी दिलाई है एवं मानव समाज को जीने का सही रास्ता दिया है उनके गलत अभद्रता एवं आपत्तिजनक किसी भी पोस्ट या लिखित शब्दों का प्रयोग होना गलत है जिसका हम विरोध करते है और आप सभी से आग्रह करते हैं कि आप ऐसा गलती ना करे जिनसे किसी समाज या धर्म के समुदाय को ठोस पहुचें।

Related Articles

Back to top button