बिहार

Waqf bill: बिहार चुनाव से पहले इन नेताओ ने छोड़ा JDU प्रमुख नीतीश कुमार का साथ…कौन हैं ये 3 नेता?

Waqf Bill: लोकसभा और राज्‍यसभा में लंबी चली बहस के बाद वक्‍फ संशोधन विधेयक पास हो गया है। दोनों ही सदनों में एनडीए की सहयोगी पार्टियों ने केंद्र सरकार की वक्‍फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया। वक्फ बिल का समर्थन करने वाले राजनीतिक दलों में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) भी शामिल थी।

हालांकि वक्‍फ बिल पर समर्थन करना नीतीश कुमार की जेडीयू को काफी महंगा पड़ गया है। वक्‍फ बिल का समर्थन करने के बाद जेडीयू में नाराजगी नजर आने लगी है। जेडीयू के तीन दिग्गज नेताओं ने नाराज होकर पार्टी से इस्‍तीफा देते हुए नीतीश कुमार को तगड़ा झटका दिया है।

कौन हैं ये जेडीयू के ये तीन नेता?

वक्‍फ संशोधन विधेयक का जेडीयू द्वारा समर्थन करने से नाराज होकर नीतीश कुमार का साथ छोड़ने वाले ये तीनों नेता मुस्लिम हैं। डॉ मोहत्‍मद कासिम अंसारी ने सबसे पहले जेडीयू छोड़ने का ऐलान किया। इसके बाद जेडीयू के दिग्गज नेता शाहनवाज मलिक ने और मोहम्‍मद तरबेज सिद्धिकी अलीग ने भी नाराजगी जताते हुए इस्‍तीफा सौंप दिया।
ये इस्तीफे जेडीयू के लिए हैं तगड़ा झटका

बता दें बिहार में 5 साल बाद बिहार में विधानसभा होने वाले हैं। आगामी चुनाव के लिए विपक्षी महागठबंधन कमर कस कर तैयार हौ वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंठन में शामिल नीतीश कुमार की जेडीयू सत्‍ता में वापसी की तैयार कर रही है। ऐसे में वक्‍फ बिल पर जेडीयू के इन तीन दिग्गज मुस्लिम नेताओं के इस्‍तीफे जेडीयू के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।

वक्‍फ बिल पर जेडीयू के समर्थन से नाराज होकर इस्‍तीफा देने वाले नेताओं मोहम्मद तबरेज़ सिद्दीकी अलीग भी शामिल हैं जो अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्‍होंने नीतीश कुमार को लिखे अपने इस्‍तीफा देते हुए कहा “वक्फ संशोधन बिल के प्रति आपकी पार्टी के समर्थन ने मेरे विश्वास को गहरा आघात पहुंचाया है।”

शाहनवाज मलिक ने इस्‍तीफा देते हुए कहा बहुत इंतजार के बाद बहुत उम्‍मीद के बाद, सारी बात सामने आने के बाद हम मुसलमानों का दिल टूटा है। मैं जेडीयू और नी‍तीश कुमार को अलविदा कहता हूं।”
मुफ्ती ने दी ये धमकी?

वहीं इमारत ए- शरिया के नाजिम मुफ्ती सैयदुर रहमान कासमी ने वक्‍फ बिल पर जेडीयू के समर्थन करने पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि “हम इस बिल के खिलाफ हैं। ये बिल शरीयत के खिलाफ है। इससे हमारी जमीनों को लोग हड़प लेंगे। अगर नीतीश कुमार वक्‍फ बिल के खिलाफ हैं तो हम नीतीश कुमार के खिलाफ हैं। अब बिहार के मुसलमान तय करेंगे कि इसके खिलाफ आगे क्‍या किया जाए, अब बिहार के मुस्लिम देखेंगे”

Related Articles

Back to top button