युवा पत्रकार भोजराज साहू के निधन से धमतरी मीडिया जगत में शोक की लहर…

धमतरी – INH News के जिला ब्यूरो चीफ एवं शहर के युवा, जुझारू पत्रकार भोजराज साहू भाई का असामयिक निधन हो गया। उनके इस आकस्मिक निधन की खबर से पत्रकार संघ सहित पूरे मीडिया जगत में शोक का माहौल व्याप्त है।
भोजराज साहू ने बहुत कम उम्र में ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उन्होंने सदैव सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक लेखन को प्राथमिकता दी। आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना, प्रशासन से सवाल करना और ज़मीन से खबरें सामने लाना उनकी पत्रकारिता की पहचान थी।
उनका स्वभाव बेहद सहज, हँसमुख और मिलनसार था। नगर निगम धमतरी से लेकर गांव–देहात तक, वे हर वर्ग के मुद्दों को समान संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करते रहे। उनके व्यवहार और कार्यशैली ने युवा पत्रकारों को नई दिशा और प्रेरणा दी।
उनके निधन पर धमतरी सहित छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के अनेक पत्रकारों, सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। सभी ने उन्हें एक निडर, कर्मठ और जन सरोकार से जुड़े पत्रकार के रूप में याद करते हुए उनके जाने को मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया…परिवार पर इस दुःख की घड़ी में ईश्वर कृपा बनाए रखे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।