डेस्क : कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास) जिला सक्ती छग. के मिशन सक्ती के अंतर्गत राज्य में राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र हब (SHEW) एवं प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र, हब (DHEW) स्थापित किया गया है। मिशन शक्ति के दिशा निर्देशों के अनुसार राज्य स्तरीय हब हेतु जिले में 08 संविदा पदों की पूर्ति हेतु इच्चुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है।
आयु सिमा
जिला मिशन समन्वयक तथा जेंडर विशेषज्ञ, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण विशेषज्ञ हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।
शेष अन्य सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु 01.01.2023 को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो।
आयु सिमा में छूट सम्बंधित जानकरी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
पद का विवरण एवं शैक्षणिक योग्यता
• जिला मिशन समन्वयक 01 पद
• जेंडर विशेषज्ञ – 02 पद
• वित्तीय साक्षरता एवं समन्वय विशेषज्ञ – 02 पद
• कार्यालय सहायक – 01 पद
• डाटा एंट्री ऑपरेटर PMMVY – 01 पद
• मल्टी टास्क स्टाफ – 01 पद
शैक्षणिक योग्यता – 12वीं उत्तीर्ण / सम्बंधित विषय में स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा, अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर में कार्य करने का अनुभव , कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान। स्नातकोत्तर डिग्री धारक को प्राथमिकता।
वेतन प्रतिमाह न्यूनतम 11,720 रु /- से लेकर प्रतिमाह अधिकतम 31,450 रु /- तक दिया जावेगा। पद के अनुसार।
आवेदन कैसे करे
आवेदन पत्र दिनांक 20 दिसंबर 2024 तक कार्यकालीन समय 05:30 बजे तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, रिपा परिसर, ग्राम-जेठा लवसरा रोड जिला-सक्ती, छग. पिन 495689 में निर्धारित तिथि तक प्राप्त होना चाहिए। आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से प्रेषित आवेदनों को ही स्वीकार किया जावेगा।
अन्य नियम एवं शर्ते
अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को पृथक से कोई सुचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिए जावेंगे।
आवेदन के साथ स्वय का पता लिखा हुआ 10 रु का टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी सलग्न करे।
निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
मूल दस्तावेज भी सलग्न करे – जाती प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 10वीं एवं 12वीं की अंकसूची, 02 पासपोर्ट साइज फोटो, यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र आदि।