छत्तीसगढ़

जब स्वस्थ्य हो मां और बच्चा जीवन होगा तभी अच्छा सांदीपनी एकेडमी मस्तूरी में नर्सिंग के छात्र छात्राओं के द्वारा जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 7 अप्रैल को मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//जब स्वस्थ्य हो मां और बच्चा जीवन होगा तभी अच्छा ”

सांदीपनी एकेडमी पेंड्री (मस्तूरी), बिलासपुर (छ. ग.) के नर्सिंग के छात्र – छात्राओं के द्वारा जिला चिकित्सालय बिलासपुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।

इस वर्ष का थीम “स्वस्थ्य शुरुवात आशापूर्ण भविष्य” में मातृ और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर ध्यान दिया गया हैं।

जिसे ध्यान में रखते हुए और जनता को जागरूक करने के लिए सांदीपनी एकेडमी (नर्सिंग) के प्रिंसिपल डॉ पी महेंद्र वर्मन सर के द्वारा एक सुनहरा कदम उठाया गया और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती आर. सेंकथिर सेलवी मैम (एच ओ डी ऑफ ओ. बी. जी. डिपार्टमेंट) के दिशानिर्देश और ओ बी जी विभाग की शिक्षिकाओं की सहायता से विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात मां ओर बच्चे के देखभाल के बारे में बताया गया

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में छात्र – छात्राओं द्वारा माता पिता बनने से पहले की तैयारी, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, संतुलित आहार और व्यायाम के बारे में बताया गया साथ ही अस्पताल में प्रसव कराने के फायदे बताते हुए माताओं को अस्पताल में प्रसव कराने के लिए प्रेरित किया गया। इस तरह से विद्यार्थियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तूरी में एक सफल नुक्कड़ नाटक दिखाया गया और छात्रा जागृति यादव के द्वारा कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
इसी तरह जिला चिकित्सालय बिलासपुर में भी छात्र – छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए प्रसव के बाद माता और शिशु की देखभल, स्तनपान के फायदे, शारीरिक स्वच्छता, संतुलित आहार, बच्चे के पालन पोषण में परिवार का सहयोग और प्रसव के बाद व्यायाम के महत्व के बारे में बताते हुए जनता को जागरूक किया गया और छात्रा लक्ष्मी साहू और निखत जबीन के द्वारा माताओं की प्रश्नों का जवाब देते हुए कार्यक्रम का सफल समापन किया गया

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय बिलासपुर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तुरी बी. एम. ओ. डॉ अनिल कुमार का सम्पूर्ण समर्थन रहा और साथ ही इस अवसर पर जनता ने भी अपनी पूरी रुचि और भागीदारी दी ।

Related Articles

Back to top button