मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG ब्रेकिंग : धान के बोनस को लेकर उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान,जानिए किसानों को कब मिलेगा धान बोनस…

On: January 28, 2025 1:59 PM
Follow Us:
---Advertisement---

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए घोषणा की कि आगामी फरवरी के पहले पखवाड़े में किसानों को धान बोनस का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान करने का निर्णय लिया है। इस घोषणा से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। डिप्टी CM बोले- 15 फरवरी तक खातों में आएगी रकम |

विष्णु देव सरकार ने कैबिनेट में निर्णय लिया है कि फरवरी के पहले पखवाड़े के भीतर सभी किसानों को उनकी उपज के भुगतान की अंतर राशि का एकमुश्त भुगतान हो जाएगा। ये बात कही हैं प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने। ऐसा हुआ तो चुनाव के बीच भाजपा सरकार करोड़ों रुपये किसानों को जारी करेगी

चूंकि, ये फैसला आचार संहिता लागू होने से पहले हो चुका है कि तो स्वीकृत राशि किसानों को देने में सरकार को कोई अड़चन नहीं आएगी। दरअसल, 3100 रुपये में धान खरीदने के वादे के मुताबिक सरकार ने 2300 में धान खरीदी की बची हुई राशि अब किसानों को जारी की जाएगी।

भाजपा की आगामी चुनावों में जीत का दावा –

विजय शर्मा ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि “हमारे कार्य ही हमारी जीत के दावे का आधार हैं।” शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के बारे में भी बात की और बताया कि अब तक 18 लाख प्रधानमंत्री आवास पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं, और अब हितग्राहियों के मकान बन रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ही गरीबों को आवास देने का कार्य कर सकती है, और पार्टी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जनजातीय क्षेत्रों के लिए 51% सड़कें छत्तीसगढ़ को दी हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

और पढ़ें