कब थमेंगी पचपेड़ी क्षेत्र में अवैध खनन का सिलसिला फिर रात भर हुई लाल मुर्मू की चोरी सो रहें जिम्मेदार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर//पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीते रविवार की रात खनिज माफियाओं ने जैतपुरी के पास बने गौठान के किनारे के सरकारी तालाब से जमकर लाल मुर्मू खोदकर चोरी की है इस बात के गवाह वह आसपास बच्चे और ग्रामीण हैं जो बताते हैं कि अंधेरा का फायदा उठाकर रात होते ही खनिज माफिया जेसीबी और हाईवा लेकर पहुंचते हैं और रात भर खुदाई करते हैं सुबह होते ही यह गायब हो जाते हैं पर मजाल है कि पचपेड़ी में बैठे राजस्व के अधिकारी कोई भी एक्शन लें अभी तक इतना सब कुछ होने के बाद भी जिम्मेदार टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे हैं आखिर कब यह जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे और क्षेत्र में चल रहे धड़ल्ले से अवैध खनन को रोकने में कामयाबी हासिल करेंगे आखिर क्यों सरकार को लाखों के राजस्व का चूना लगने के बाद भी सरकारी सैलरी ले रहे यह जिम्मेदार अधिकारी सरकारी जमीनों की रक्षा करने में असहाय हो रहे हैं इतने दिनों से लगातार क्षेत्र में अवैध खनन हो रहा है और अधिकारी है कि लाल मुर्मू चोरी के मामले में एक भी कार्यवाही नहीं कर पा रहें हैं धड़ल्ले से हो रही रात रात भर मुर्मू की चोरी के बावजूद यह अधिकारी क्यों इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं आखिर यह अधिकारी गहरी नींद से कब जागेंगे और कब इन अवैध रूप से किए जा रहे लाल मुर्मू की चोरी को रोकेंगे।