अन्य ख़बरें

पचपेड़ी के डोमगाँव में जमकर चल रहा अवैध रेत घाट साम से सुबह तक सैकड़ो गाड़ियां हो रही इधर से उधर वसूलें जा रहें पैसे कहाँ हैं खनिज विभाग के जिम्मेदार कार्यवाही कब पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील के अंदर आने वाले ग्राम पंचायत गिधपुरी के आश्रित ग्राम डोमगांव में जमकर अवैध रेत खनन किया जा रहा है जहां एक ग्रामीण के द्वारा बाकायदा अवैध वसूली रॉयल्टी भी वसूली जा रही है ग्रामीण बताते हैं कि यहां दिनभर आपको अवैध खनन करते हुए गाड़ियां मिल जाएंगे पर रात होते ही यहां सैकड़ो की तादाद में गाड़ियां लगती है और सुबह तक धड़ल्ले से रेत का अवैध खनन व्यापार चलता है इसके लिए बाकायदा रैम का निर्माण भी किया गया है जिससे गाड़ी वालों को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो आसपास रहने वाले ग्रामीणों को रात में सोने में बड़ी समस्या होती है गाड़ियों की तेज आवाज के वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है रात-रात भर वह सो नहीं पाते इसके अलावा संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

सरकार कों हो रहा लाखों की राजस्व का नुकसान।

जिस रेत को रेत माफियाओं द्वारा लगातार चोरी किया जा रहा है इस रेत को अगर वैध रेत घाटों से लाया जाता तो सरकार को लाखों रुपए की राजस्व की लाभ होती पर लगातार मस्तूरी क्षेत्र में ऐसे कई अवैध रेट घाट चल रहे हैं जिसके वजह से यह लीगल तरीके से चल रहे घाटों से रेत नहीं लेते जिसके कारण सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है और मस्तूरी में बैठे खनिज विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैं आखिर कब तक चलेगा मस्तूरी क्षेत्र में खनिज विभाग में बैठे अधिकारियों की मनमानी और कब तक इनके संरक्षण में इन माफियाओ कों बचाया जाएगा।

जगह जगह रेत का अवैध भण्डारण…

आपको डोमगांव के आसपास जगह-जगह अवैध रूप से नदी से निकालकर अवैध भंडारण किए हुए रेत नजर आ जाएंगे चाहे तो उस पर खनिज विभाग कार्रवाई और संबंधित लोगों पर प्रतिबंधक कार्रवाई भी कर सकती है पर ऐसा होनें से रहा क्यों की अधिकारी तो सो रहें हैं फिर कार्यवाही कौन करेगा?

Related Articles

Back to top button