छत्तीसगढ़

जहाँ बैठते हैँ एसड़ीएम मस्तूरी वही से महज कुछ किलोमीटर दूर खुलेआम रात में खोदा जा रहा अवैध बोर फोटो में साफ साफ दिख रहा गाड़ी नंबर फिर भी कार्यवाही नहीं क्यों? पढ़े पूरी ख़बर

बीते दिनों रात में मस्तूरी तहसील मुख्यालय से महज कुछ ही किलोमीटर दूर खुले आम बोर खनन का कार्य परसदा वेद के पास खोरसी में किया जा रहा था जिसके चश्मदीद गवाह एक युवा विनोद बघेल हैँ जिसने मौक़े पर जा कर इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और फोटो भी लिए गाड़ी नंबर के साथ उसने ना सिर्फ सभी अवैध कार्यों की फोटो वीडियो लिया बल्कि सम्बन्धीत अधिकारीयों कों सूचित भी किया बावजूद इसके अभी तक उस गाड़ी और गाड़ी मालिक और एजेंट पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैँ ये समझ से बिल्कुल परे हैँ की इतना सब कुछ जानकारी में होनें के बाद भी एसड़ीएम मस्तूरी कार्यवाही करने से क्यों बचते हैँ इनकी कौन सी मज़बूरी इनकों अपने कर्तब्यो से इनकों दूर कर रहा हैँ थाना से ज्यादा से ज्यादा 6 किलोमीटर दूर हैँ खोरसी गांव जहाँ रात में अवैध बोर खनन का कार्य किया जा रहा था पर मजाल हैँ कोई पुलिस वाला यहाँ पहुंच कर इस पर कोई कार्यवाही करें अब जब पूरा मामला मीडिया में आ गया हैँ वीडियो फोटो बोर खनन का गाड़ी नम्बर के साथ फिर भी ये जिम्मेदार पल्ला झाड रहें हैँ सवाल ये हैँ की जब बोर खनन करना ही था तो बेन क्यू लगाया गया क्या बेन सिर्फ कमाई का एक रास्ता हैँ या सच में इसको लेकर अधिकारी सीरियस हैँ क्यों की ऐसा ही चलता रहा तो इन अवैध बोर खनन करने वालों के हौसले बुलंद होते जाएंगे और अधिकारी हाथ पे हाथ लिए साइलेंट मोड़ में बैठे रहेंगे समझ से परे है कि इन अधिकारियों की इतनी बड़ी कौन सी मजबूरी है जिसकी वजह से यह अपने हाथ बांध के रखें हैँ सब कुछ जानकारी में होने के बाद भी यह इन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं अब क्षेत्र में चर्चा आम हैँ की ये अधिकारी सिर्फ गरीबों दिन दुःखियों के खिलाफ ही कार्यवाही कर सकते हैँ पर जो अवैध रूप से काम कर रहें हैँ वो इन अधिकारीयों की नजर में वैध हैँ लोंग ये भी कहते सुनें जा रहें हैँ की भाजपा सरकार के सुशासन राज में यही देखना बाकी था सत्ता में आए तो थे सबका साथ और सबका विकास के नारा लें कर पर मस्तूरी में अधिकारी इसका जस्ट उल्टा कर रहें हैँ अवैध कार्य करने वालों के साथ और वैध कार्य करने वालों के खिलाफ देखना होगा इससे सरकार के प्रति लोगो का कितना विश्वास कम होता हैँ मालूम हो की गाड़ी न. KA.51.MA 9799 हैं जो जगह-जगह रात में अवैध बोर खनन कर आराम से निकल रहा हैँ जिस पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैँ।

Related Articles

Back to top button