CG – जोंधरा तीर्थ स्थल से दर्शन कर वापस लौटते समय सड़क दुर्घटना पीड़ित गरीब परिवारों के लिए सभापति राधा खिलावन पटेल नें बिलासपुर कलेक्टर से आर्थिक मदद की लगाई गुहार पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//विगद दिनों जोंधरा क्षेत्र के दर्जनों लोंग अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम लला जी के दर्शन करने गए थे और वापसी में उनकी एक गाड़ी एमपी में दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमे कईयों नें जान गंवा दिया ये सभी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होनें की वजह से इनकों बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं जिसको लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राधा खिलावन पटेल नें बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से मिलकर लिखित आवेदन में निवेदन किया हैं कि ग्राम पंचायत परसोड़ी वि. ख.मस्तुरी जिला बिलासपुर से अयोध्या थाम दर्शनार्थ हेतु दो अलग-अलग चार पहिया वाहन से गये हुए थे। दर्शन करके वापस घर आने के दौरान एक वाहन क्र. CG10 BP 8657 जो थाना व्योहारी जिला शहडोल (म प्र) में दुर्घटना ग्रस्त हो गया। उसमें लगभग 15 श्रद्धालू सवार थे। जिसमें से 4 श्रद्धांलू की मौके पर ही निधन हो गया एवं अन्य घायल श्रद्धालू अस्पताल में भर्ती है जिसका ईलाज जिला बिलासपुर के अलग- अलग अस्पताल में चल रहा है। उन सभी श्रद्धालूओ के परिजन को आर्थिक सहयोग की आवश्यकरता है अतः आपसे निवेदन हैं कि उक्त श्रद्धालुओं की आर्थिक सहयोग करने की कृपा करें।